29वां आलंपिक खेल समारोह वर्ष 2008 के अगस्त की 8 तारीख से अगस्त की 24 तारीख तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया गया । उद्घाटन समारोह अगस्त की आठ तारीख की रात को आठ बजे हुआ। यह पहली बार है कि चीन ने ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के मुख्य इवेंट पेइचिंग में आयोजित किये गये। शांगहाई, थ्येनचिन, शनयांग व छिनह्वांगडो ने फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। याछिंग प्रतियोगिता का आयोजन छिङताओ ने किया है। हांगकांग वर्ष 2008 आलंपिक की घुड़सवारी इवेंट का सहायक आयोजक शहर रहा ।

