पाठ 5 मदद लेना

 सीआरआई हेतु बातें
 

पड़ोसियों के बीच के संबंध चीनी समाज में महत्वपूर्ण संबंध माने जाते हैं। यदि पत्नी व पति के बीच झगड़ा हो रहा हो और आवाज़ ऊंची हो गयी हो, तो पड़ोसी अकसर उन्हें सुलह कराने आते हैं। यदि पति पत्नी दोनों बाहर जा कर काम करते हैं, तो वे अपने घर की चाबी पड़ोसी को दे कर जाते हैं, ताकि पड़ोसी उन के बच्चों, जब वे स्कूल से वापिस आएं, की देखभाल कर सकें। लेकिन, अब ज़्यादा से ज़्यादा लोग ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने लगे हैं, तो एक ही इमारत में रहने वालों के बीच भी बातचीत नहीं हो पाती है, जिस से पड़ोसियों के बीच के संबंध पहले की ही तरह नजदीकी नहीं रहे हैं। साथ ही पड़ोसियों के बीच संपर्क करने के तरीके भी बदल गए हैं। मिसाल के लिए, कुछ रिहाईशी बस्तियों में लोग कम्यूटर पर इंटरनेट के ज़रिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं और एक दूसरे से बातचीत करते हैं।