कुछ लोग यह मानते हैं कि चीनी औषधि का असर धीरे-धीरे आता है और कुछ रोगों में यह बहुत प्रभावशाली है। वास्तव में चीनी औषधि इलाज में भारी भूमिका अदा करती है । चीन की पुरानी मशहूर चिकित्सा पुस्तक《ह्वांग दी नेई चिंग》जैसी पुस्तकों में चीनी औषधि और इलाज से संबंधित विषय हैं। चीनी औषधि में इलाज के अनेक तरीके हैं, जैसे एक्युपंक्चर, खुरचनी, मालिश आदि ।