चीन की कुछ निजी दुकानों में वस्तुओं की खरीददारी के दौरान भाव-तौल किया जा सकता है। बहुत से लोग इसे एक किस्म की रूचि मानते हैं। लेकिन दामों में भाव-तौल करने में कुछ ज्ञान की ज़रूरत होती है। हमने इस का इस प्रकार सारांश किया है: 1. अपनी-अपनी असली ज़रूरत को न दिखाएं। खरीददारी के समय आप ऐसा दिखाइए जैसे कि आप यहां सैर करने आए हैं, ज़रूरी नहीं कि कोई वस्तु खरीदेंगे, इस तरह आप कई दुकानों में जाकर दाम का पता करने के बाद भाव-तौल कर अपनी पसंद की सस्ते दाम में और अच्छी गुणवत्ता वाली चीज़ खरीद सकते हैं। 2. वस्तुओं की खामियों को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश करें। हर एक वस्तु में कुछ न कुछ कमी तो होती ही है। आम तौर पर दुकानदार आप को अपनी चीजें बेचते समय उस वस्तु की खूबियों को बढ़ा-चढ़ा कर बताता है, जबकि आप को जवाब में उस की खूबियों में खामियां ढूंढ़ निकालने की कोशिश करनी चाहिए। अलबत्ता, उक्त तरीका मुक्त बाज़ारों में ही इस्तेमाल होता है। औपचारिक वाणिज्य बाजारों व मार्केटों में दाम आम तौर पर पक्के होते हैं, उस समय भाव-तौल करना शायद ठीक नहीं रहता। यहां अपने को खामख्वाह परेशानी में डालने से आप को बचना चाहिए।