पाठ 11 शौक-रूचि के बारे में

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीन में यह कहावत है कि जिस तरह पेड़ की छाल होती है, उसी तरह मनुष्य का मुख होता है। अर्थात मनुष्य में शर्म होती है। अधिकांश चीनी लोग 面子(miàn zi) पर बड़ा ध्यान देते हैं, 面子(miàn zi) चीनी शब्द है, जिस का शाब्दिक अर्थ होता है बाहरी भाग या मुख, किंतु इस का एक गहरा और दूसरा अर्थ भी होता है मानमर्यादा, इज्जत। सदियों की पुरानी सांस्कृतिक परम्परा और कंफ्युशियस के विचारों के प्रभाव के कारण चीनी लोग दूसरों के साथ व्यवहार के दौरान हमेशा उन की मान-मर्यादा का ध्यान रखते हैं और सार्वजनिक रुप से दूसरों की इज्जत नहीं उछालते। यदि किसी दोस्त से कोई गलती हो भी जाए, तो भी वे उस का भांडा दूसरों के सामने फोड़ कर उसे बेइज्जत नहीं करते हैं। चीनियों के विचार में दूसरों की लाज इज्जत बनाए रखने का तात्पर्य अपनी इज्जत बनाए रखना है। याद रखें, चीनियों के साथ संपर्क संसर्ग के दौरान उन की लाज रखना न भूलें।