Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-03-31
2012-04-05 10:25:13

अनिलः दोस्तो कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोय। यह कहावत स्वीडन के उस व्यक्ति पर लागू हुई, जो दो महीने तक बर्फ के अंदर फंसा रहने के बाद भी जिंदा बाहर निकल आया। यह व्यक्ति अपनी कार से दूर जंगल में शिकार करने के लिए निकला था। बियाबान जंगल में पहुंचने पर इसकी गाड़ी बर्फीले तूफान में बुरी तरह फंस गई। गाड़ी बर्फ से ढककर एक बड़े पत्थर जैसी हो गई। इसके पास कुछ खाने को तो नहीं था, अलबत्ता पिघली हुई बर्फ पीकर यह जिंदा बना रहा। दो महीने बाद जब एक सफाईकर्मी ट्रैक पर जमा बर्फ को हटाने का काम कर रहा था तो उसे पास के बड़े पत्थर के भीतर एक शीशे की झलक दिखाई दी। दरअसल, वह कार का शीशा था। उस सफाईकर्मी ने जब बर्फ को हटाया तो कार के भीतर बीमारी की हालत में आदमी को पाया। फिलहाल, यह व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है।

लिलीः वाकई में है ना कमाल दो महीने तक बर्फ में फंसे होने के बावजूद वह व्यक्ति ज़िदा बच गया। चलिए दोस्तो अब प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए सुनते हैं नेक्स्ट सांग, कसूर फिल्म से, बोल हैं ज़िंदगी बन गए हो तुम।

इस गीत को सुनना चाहते हैं बरेली से पन्नीलाल सागर, बेनी सिंह, धर्मवीर मनमौजी, ममता, आशीष कुमार, रूबी भारती, अमर सिंह, एकता भारती, दिव्या भारती, ओमवती भारती व रामकली देवी आदि।

अनिलः अगर शाहरुख और सल्लू के बाद आमिर छोटे पर्दे पर आएंगे, तो जाहिर है उनकी कोशिश उनसे कुछ हटकर लाने की होगी। तो आजकल आमिर इन्हीं कोशिशों में जुटे हुए हैं। अपने आने वाले टीवी शो 'सत्यमेव जयते' को वह पर्फेक्ट व यूनीक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है कि शो में वह रॉक बैंड्स के तड़का तक का सहारा ले रहे हैं। इसके लिए वह अग्नि, इंडियन ओसियन और स्ट्रिंग्स जैसे बैंड्स को अप्रोच कर रहे हैं।

बताया जाता है कि रॉक बैंड्स हर एपिसोड के एंड में अपना खास परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, शो के मॉन्टाज को कुछ स्पेशल बनाने के लिए आमिर देश के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहे हैं। जिसके सिलसिले में वह हाल ही में कश्मीर भी गए थे। चलिए देखते हैं, आमिर क्या कमाल दिखाते हैं!

लेकिन अभी वक्त हो गया है प्रोग्राम के अगले सांग का, जिसे हमने लिया है, बहारों के सपने फिल्म से, गीत के बोल हैं बहारो मेरा जीवन भी संवारो। इस गीत को सुनना चाहते हैं मंदार श्रोता संघ, बांका बिहार से, कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, कृष भूटानी, बमभोला व मो. आशिक आदि श्रोता।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040