अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।
लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।
अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।
चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़। कृष फिल्म से, बोल हैं, प्यार की इक कहानी सुनो
अनिलः टेलीविजन जगत की मल्लिका ओपरा विन्फ्रे ने कथित रूप से अपना न्यूयार्क स्थित आलीशान पेंटहाउस 79 लाख डालर में बिक्री के लिए रखा है।
बताया जाता है कि, ओपरा ने वर्ष 2008 में मैनहटन में 71 लाख डालर में यह पेंटहाउस खरीदा था। इस पेंट हाउस में तीन बेडरूम, तीन से ज्यादा बाथरूम हैं और यह शीशे से घिरा हुआ है। इसकी छत पर से शहर का नजारा दिखाई देता है। ओपरा की इलोनोइस, हवाई और कैलिफोर्निया में भी परिसंपत्तियां हैं।....
हां तो दोस्तो बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य बातों पर चर्चा आगे जारी रहेगी, पहले सुनते हैं कार्यक्रम का अगला सांग, जिसे हमने लिया है मुगल-ए-आजम फिल्म से, गीत के बोल हैं ज़िदाबाद ज़िदाबाद ए मोहबत ज़िदाबाद। इस गीत को सुनना चाहते हैं परभणी से चंदु कुलकर्णी, हेमलता, तेजस, राजस, सीआर कुलकर्णी और चांदनी चौक दिल्ली से ज़हीर ख़ान, जेबा ख़ानम, उमर ख़ान, अमन तन्हा, मुस्कान व फ़ैज ख़ान फिजा आदि श्रोता।
लिलीः फिल्म जीना है तो ठोक डाल में अभिनेता रवि किशन ने बिहार के एक गैंग्स्टर की भूमिका निभाई है। इस भूमिका के लिए उन्हें अपना वजन काफी कम करना पड़ा।
मनीष वात्सल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म अंडरवर्ल्ड अपराध की डरावनी वास्तविकताओं और बिहार के बदलते समय को प्रस्तुत करती है।
रवि ने कहा, फिल्म बिहार के पूर्ना इलाके की पृष्ठभूमि पर बनी है और यह वहां के एक युवा माफिया की कहानी है। यह युवा कम पढ़ा-लिखा है और शॉर्टकट के जरिए ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। मैंने एक गैंग्स्टर की भूमिका निभाई है। यह पूरी तरह से व्यवसायिक मसाला फिल्म है।
अनिलः रवि स्वीकार करते हैं कि इस किरदार के लिए छरहरा दिखने के लिए उन्हें खूब व्यायाम करना पड़ा। उन्होंने कहा, मैंने इसके लिए काफी व्यायाम किया। मैंने अपना चार-पांच किलो वजन कम किया।
यह जमीन से जुड़ा यथार्थवादी किरदार है। मैंने पहली बार किसी किरदार के लिए दाढ़ी बढ़ाई है। आप मुझे कॉटन की साधारण सी शर्ट और चप्पलें पहने देखेंगे। मैंने इस किरदार के लिए अपने बाल भी लम्बे किए। यह किरदार मेरी पहले की भूमिकाओं से एकदम अलग है।
हां तो हम वेट करेंगे रवि किशन की इस नयी फिल्म का। दोस्तो अभी सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग। जिसे हम पेश कर रहे हैं वीर फिल्म से, गीत के बोल हैं सुरीली अंखियों वाले, इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं नयाटोला कटिहार से हरेंद्र प्रसाद साहा, मनोरंजन प्रसाद साहा, कुलदीप कुमार साहा, प्रभा देवी व रामिणी देवी आदि श्रोता।
चायना रेडियो से आप सुन रहे हैं आपकी पसंद प्रोग्राम और मैं हूं अनिल।






