
इस सुअवसर पर मौजूदा मिलन समारोह के संयोजक चीन के तिब्बती शास्त्र अनुसंधान केंद्र के महानिदेशक लाबा प्योंत्सो ने अपने केंद्र के सभी कर्मचारियों की ओर से सभी तिब्बती बंधुओं को तिब्बती पंचांग के नए वर्ष की बधाई दी और पिछले वर्ष में तिब्बत में प्राप्त सफलताओं की चर्चा में खुशी के साथ कहा:"वर्ष 2012 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और छिंगहाई, स्छ्वान, युन्नान और कानसू चार प्रांतों के तिब्बती बहुल क्षेत्रों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के नेतृत्व में एक साथ आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिस्थितिक क्षेत्र में जोरदार विकास किया है और उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल कीं। इसलिये हम अत्याधिक प्रसन्न हैं।"
लाबा प्योंत्सो ने कहा कि वर्ष 2012 चीन के लिए महत्वपूर्ण था, इस वर्ष में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस सफलतापूर्ण आयोजित हुई, जिसमें देश के विकास और निर्माण के लिए महान योजनाएं बनाई गईं। वर्ष 2013 तिब्बती बंधुओं समेत चीनी जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस वर्ष से ही महान योजनाओं का शुरूआती वर्ष है। लाबा प्योंत्सो ने कहा:"वर्ष 2012 में चीनी तिब्बती शास्त्र अनुसंधान केंद्र ने सफलतापूर्ण रूप से पांचवें पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय तिब्बती शास्त्र संगोष्ठी आयोजित की, जिससे सर्वांगीण तौर पर चीन में तिब्बती शास्त्र के अनुसंधान में प्राप्त उपलब्धियों को दिखाया गया और अंतरराष्ट्रीय तिब्बती विद्या जगत में अहम प्रभाव पड़ा।"





