
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष चाओ जंग-श्यू ने प्रांतीय सरकार की ओर से तिब्बती जनता को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा:"बीते एक वर्ष में पूरे तिब्बत में जीडीपी 7 अरब 50 करोड़ युआन तक जा पहुंचा, जो वर्ष 2011 से 12 प्रतिशत अधिक है। किसानों और चरवाहों की प्रतिव्यक्ति शुद्ध आय और शहरवासियों की आय क्रमशः 15.1 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत बढ़ी है, फसलों की बम्पर पैदावार हुई है और पशुपालन-कार्य भी फलता फूलता रहा। तिब्बत के विभिन्न सामाजिक कार्यों में ढेर सारी सफलता भी मिली।"
चाओ जंग-श्यू ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन की केंद्र सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार जन जीवन के सुधार पर भारी महत्व देती हैं और सिलसिलेवार उदार नीतियां बनाई हैं। उदाहरण के लिए इस वर्ष की सर्दियों में तिब्बती में हीटिंग की सुविधा योजना का कार्यान्वयन शुरू किया गया है, जिससे तिब्बती नागरिकों को सर्दियों में आराम महसूस हुआ। उन्होंने कहा:"वर्ष 2012 के अंत में गत राजधानी ल्हासा शहर के 40 प्रतिशत भाग में हीटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 2013 में पूरा शहर इस सुविधा से लाभान्वित होगा। तब से तिब्बत के शहर में हीटिंग की सुविधा नहीं होने का इतिहास समाप्त होगा।"





