

58 वर्षीय ली सूची तिब्बत में 36 साल काम कर चुके हैं। यहां वे एक जनरल, अस्पताल के निदेशक हैं और उन्हें कई पुरस्कार और नागरिक सम्मान मिल चुका है। उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर की हैसियत सबसे अधिक पसंद करते हैं। ली सूची ने कहा:"मुझे लगता है कि मैं एक साधारण सैनिक, साधारण डॉक्टर और साधारण कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य हूँ। दूसरे लोग मुझे एक उप कमांडर , अस्पताल का निदेशक मानते हैं, लेकिन मुझे लोगों का डॉक्टर ली कहना सबसे पसंद है। डॉक्टर का नाम बहुत पवित्र है, क्योंकि वह रोगियों का इलाज करता है और दूसरों के शारीरिक दूख दूर करता है। मुझे लगता है कि डॉक्टर का नाम बहुत महान और पवित्र है। मुझे आशा है कि दूसरे लोग मुझे डॉक्टर ली कहेंगे।"
चीनी मुक्ति सेना की तिब्बत शाखा के राजनीतिक कमीसार लांग योल्यांग ली सूची के दस साल से ज्यादा समय के पुराने दोस्त हैं। वे डॉक्टर ली की कोशिशों का प्रत्यक्ष साक्षी हैं और तिब्बतियों की सेवा में जुटे रहे अपने दोस्त को बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा:"तिब्बत की स्थिति बहुत कठिन है। लेकिन गंभीर स्थिति में सैनिकों के ज्यादा कोशिश करने की भावना ज्यादा जरूरी है। ली सूची अपने कार्य में इस प्रकार की भावना दिखाते हैं। हम इसे पुरानी तिब्बत भावना कहते हैं। मुश्किल हालत में वे खुशी के साथ काम करते हैं। उनकी ओजस्वी भावना से हमें सीखना चाहिए और उनका सम्मान करना भी चाहिए।"















