
ह्वाथाइलुंग कंपनी ने जुलाई 2007 में च्यामा टाऊनशिप में अपनी परियोजना को पूरा कर उत्पादन शुरु कर दिया है, अब यह कम्पनी रोजाना 6 हजार टन खनिज पदार्थों का निपटारा करने में सक्षम है। 2011 की पहली तिमाही में ह्वाथाइलुंग कम्पनी ने दस करोड 50 लाख य्वान के कुल उत्पादन मूल्य ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पहली तिमाही के कुल उत्पादन मूल्य में वृद्धि को समूचे देश में प्रथम स्थान पर पहुंचा दिया है।
समुद्र की सतह से चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित विशाल खान क्षेत्र में धुआं निकलने वाली कोई चिमनी नजर आती ही नहीं, बल्कि औद्योगिक दूषित पानी देखने को भी नहीं मिलता, कभी कभार खान क्षेत्र के रोड के पास याक दिखाई देते हैं , साथ ही तिब्बती व चीनी अक्षर और शुभ आठ प्रतिमान आदि तिब्बती तत्व हर जगह पर दर्शाये जाते हैं। अल्पसंख्यक जातियों बहुल क्षेत्र का पारिस्थितिकि वातावरण काफी कमजोर है और ऐतिहासिक कारण भी अत्यंत जटिल हैं, ऐसी कठिन स्थिति में ह्वाथाइलुंग कंपनी को खान खुदाई की शुरुआत में बड़ी दिक्कतें हुई थीं।
सामग्री से जाहिर है कि तिब्बत में 17 किस्मों वाले खनिज पदार्थों का उत्पादन समूचे चीन में पहले नौ स्थानों पर है, जिन में क्रोमियम, क्राफ्ट क्रिस्टल और कोरन्डम का भंडारण समूचे चीन में अव्वल स्थान पर है, कांस्य और ज्वालामुखीय राख का भंडरण समूचे चीन में दूसरे स्थान पर। विश्लेषण में कहा गया है कि तिब्बत के खनिज संसाधनों का निहित आर्थिक मूल्य दस खरब य्वान होगा। छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के उद्घाटन के बाद परिवहन लागत में गिरावट आने की वजह से तिब्बत छोटे बडे व्यापारियों का गंतव्य बन गया।
च्यामा टाऊनिशिप का खान खुदाई व्यवसाय 15 साल पहले शुरु हुआ था। उस समय कुछ लघु आकार वाले खनन उपक्रमों ने वातावरण संरक्षण के बजाये खान खुदाई को ज्यादा महत्व दिया, कभी कभार खान क्षेत्रों से निकले दूषित पानी से पशु और भेंड़ मर जाते थे, स्थानीय किसानों व चरवाहों को खान खुदाई उद्योग पर बड़ा एतराज़ हुआ।















