अपनी मां की तरह वू चिनशी को भारतीय नृत्य बहुत पसंद है। वह भारतीय पोशाक पहनती है और भारतीय फ़िल्में देखती है। शायद बाद में वह अपनी मां के नृत्य कक्षा को आगे विकसित भी करेगी। अपनी बेटी के भविषय के बारे में चिन शैनशैन ने कहा,
मैं अपनी बेटी को पूरी स्वतंत्रता देती हूं और अपनी इच्छा उस पर नहीं थोपती हूं। लेकिन लगता है कि मेरी बेटी ने इसका उत्तराधिकार बनने का निर्णय लिया है। मेरे विचार में चाहे वह इसे अपना करियर बनाये या नहीं, पर वह भी एक अच्छी भारतीय नृत्यांगनाबन सकती है।
अपनी नृत्य स्कूल के प्रति चिन शैनशैन को बड़ी उम्मीदेंहैं। वे आशा करती हैं कि उनकी बेटी समेत सभी छात्राएं भारतीय नृत्य सीखने से भारत की संस्कृति को अच्छी तरह जान सकेंगी। अपने नृत्य सकूल के भविषयके विकास के प्रति चिन शैनशैन को बड़ी उम्मीद है।
मैं आशा करती हूं कि ज़्यादा से ज़्यादा चीनी लोग या मित्र भारतीय नृत्य पसंद करेंगे। मैं और ज़्यादा अच्छी भारतीय नृत्यांगनाओं को चीन में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित करूंगी। साथ ही मैं भी आशा करती हूं कि मेरी चीनी छात्राओं को भी भारत जाकर भारतीय नृत्य सीखने का मौका मिल सकेगा।