हालांकि अर्देंदु चीन में बहुत सालों से रह रहे हैं, लेकिन भारतीय भोजन हमेशा उनका पसंदीदा व्यंजन हैं। वे अकसर अपने बच्चों को लेकर शीमाओथ्येनचे में स्थित गैंगज भारतीय रेस्टरोंटमें शुद्ध भारतीय भोजन करते हैं।
क्योंकि भारती फूड चीन में दिन-ब-दिन लोकप्रिय हो रहा है। इसलिये भारतीय रेस्टोरेंट की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। केवल पेइचिंग में 15 तक पहुंच गयी है। इसलिये उनके बीच प्रतिस्पर्द्धा भी बहुत तेज है।
चीन में अर्देंदु के परिवार का जीवन भी भारतीय गीत-संगीत जैसा रंगीन है।हर वर्ष तिंग ई घर में मित्रों को बुलाकर एक मिलन समारोह का आयोजन करती हैं।
अच्छे स्वभाव के कारण तिंग ई को अपने मित्रों का खूब स्वागत मिला। एक मेहमान ने बातचीत में हमें बताया,
वह एक बहुत जोश भरी, हंसमुख व सक्षम व्यक्ति हैं। ऐसा मिलन समारोह, मोली की मां छुट्टी में अकसर हमें बुलाकर आयोजित करती हैं। हर बार जब हम यहां आए, तो देखा है कि अर्देंदु भी इधर-उधर उन्हें मदद देते हैं। और उनकी चीनी भाषा भी बहुत अच्छी है। हम कभी उन्हें एक विदेशी लोग नहीं समझते हैं। मुझे लगता है कि उनका जीवन बहुत अच्छा है।