संडे की मस्ती 2017-05-21
2017-05-21 19:12:10 cri
|
170521qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।
अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक खास रिपोर्ट

रिपोर्ट- चीन में लोकप्रिय हुई फिल्म《दंगल》, बॉक्स ऑफिस पर कमाये 40 करोड़ युआन से अधिक
http://hindi.cri.cn/1153/2017/05/16/1s214277.htm









