Web  hindi.cri.cn
    20170116 अफ़गानिस्तान के व्यापारी आज़मीः यीवू मेरा दूसरा घर है
    2017-01-18 10:32:54 cri

    रात आ गई। आज़मी और चाओ चीकांग ने इस्तांबुल नाम के एक तुर्की रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए दोस्तों को बुलाया। यह रेस्टोरेंट छोचो पेईलू नाम की सड़क पर स्थित है।

    छोचो पेईलू सड़क पर दसेक विदेशी रेस्टोरेंट स्थित हैं, जिनमें अधिकांश मुस्लिम रेस्टोरेंट हैं। हरेक रेस्टोरेंट के विज्ञापन-पट पर चीनी, अंग्रेज़ी और अरबी आदि भाषाओं के अक्षर देखने में मिलते हैं। अरबी, फ़ारसी, अंग्रेज़ी, कोरियाई या अन्य भाषाओं में बातचीत की आवाज़ आती रहती है। लगता है कि आप यीवू में ही नहीं, बल्कि विदेश में हैं।

    रात के नौ बज चुके हैं। आज़मी और दोस्त फिर भी रेस्टोरेंट में बात कर रहे हैं। छोचो पेईलू सड़क पर यातायात अब भी व्यस्त है। मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी अच्छी अच्छी कारें हर जगह मौजूद हैं।

    आज़मी को याद है कि कुछ वर्ष पहले जब वे यीवू में आए थे, तब सड़क पर साइकिलें चला करती थीं, मुस्लिम रेस्टोरेंट भी आसानी से नहीं मिलते थे। अब यीवू में समृद्ध दृश्य देखते हुए आज़मी बहुत प्रभावित हैं।

    "20 साल पहले एक दोस्त ने मुझसे कहा था कि यीवू में अर्थव्यवस्था अच्छी नहीं थी। उन्होंने अन्य जगह में व्यापार करने का सुझाव मुझे दिया, पर मैंने फिर भी यहां आने का फैसला किया। धीरे धीरे अधिकाधिक विदेशी व्यापारी यीवू में आने लगे और यहां एक अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार बन गया है। स्थानीय सरकार ने हम विदेशी व्यापारियों को बहुत से समर्थन दिया और सुविधाएं भी दीं। मैं यहां अर्थव्यवस्था के तेज़ विकास का साक्षी हूं। यीवू के स्थानीय लोगों का जीवन दिन प्रति दिन बेहतर बनता जा रहा है। आशा है कि और अधिक विदेशी व्यापारी यहां आएंगे। हम आपका स्वागत करते हैं।"


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040