160502chuangyezhezhangchao
|
वर्ष 2014 में चीन में अचल-संपत्ति बाज़ार में बूम कम होने लगा। विक्रेता बाज़ार धीरे-धीरे खरीदार बाज़ार में परिवर्तित होने लगा। इसी तरह बाज़ार में अचल-संपत्ति से संबंधित सूचनाएं और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा की मांग अधिक से अधिक बढ़ने लगी। ऐसे वातावरण में चांग छाओ और मित्रों ने खानच्या वैबसाइट यानी comjia.com स्थापित की। चीनी भाषा में"खान"का अर्थ बातचीत करना है, जबकि"च्या"का मतलब घर है। कुल मिलाकर कहा जाए, तो"खानच्या"का अर्थ है घर के बारे में बातचीत। कोमच्या डोट कोम की चर्चा करते हुए चांग छाओ ने कहा कि वह उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प देना चाहता है। इस वैबसाइट के माध्यम से वह उपभोक्ताओं को असली और पारदर्शी सूचना देने के साथ-साथ ज्यादा अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा भी प्रदान करता है। चांग छाओ ने कहा:"अगर खानच्या वैबसाइट को दो लेबल दिया जाए, तो एक है सूचना। हमारी सूचना असली और पारदर्शी है। दूसरा है सेवा। इस व्यवसाय में हम सबसे अच्छी गुणवत्ता सेवा मुहैया करवाने का प्रयास करते हैं।"