Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-11-01
    2015-11-09 14:05:56 cri

    लिली- चलिए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं, जो हमारे हर प्रोग्राम में जारी रहता है। आइए.. सुनते हैं।

    अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर विचार करेंगे।

    लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स

    अखिल- चलिए दोस्तों, अब शुरू करते हैं चटपटे और मजेदार जोक्स की फूलझड़ियां

    दोस्तों, एक बार...पप्पू बिट्टू से पूछता हैं....मछली जल की रानी है.... इसका नया वर्जन तुमको मालूम है क्या? बिट्टू कहता है- नहीं यार.. मुझे नहीं मालूम ।

    पप्पू कहता- तो ‍सुन....

    पत्नी घर की रानी है,

    करती अपनी मनमानी है,

    काम बताओ तो चिढ़ जाएगी

    शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी।

    लिली- हां...हां..यह नया वर्जन तो मैंने भी पहली बार सुना है।

    अखिल- हां हां हा...। चलिए... दूसरा मस्त जोक सुनाता हूं।

    एक सेल्सगर्ल ने लड़की से पूछा- आप कौन-सा साबुन इस्तेमाल करती हैं ??

    लड़की बोली- मैं लैला का साबुन, लैला का टूथपेस्ट और लैला का ब्रश इस्तेमाल करती हूं।

    सेल्सगर्ल पूछती है- यह लैला कोई इंटरनेशनल ब्रांड है?

    लड़की ने मुस्कराकर कहा- नहीं, लैला मेरी रूममेट है।

    लिली- हां हां हां.. मुझे भी ऐसा लगा कि लैला कोई ब्रांड है।

    अखिल- दोस्तों, एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया। एक दिन वह किसी दूसरे शहर गया। एक 80 साल की बूढ़ी औरत को जब पता चला तो वह डरती हुई आई और बोली- बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्यक्ति हो न...।

    आदमी बोला- लोगों की बात को दफा करो...। मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र में ये हुस्न, ये रंग और ये दिलकशी ...।

    शर्माते हुए बूढी औरत ने कहा- या अल्लाह! लोग भी कितने जालिम है...अच्छे भले सच्चे इंसान को झूठा कहते हैं।

    लिली- (हंसते हुए) यह भी मस्त जोक था।

    अखिल- अगला जोक इस तरह है। Wife : सुनो जी, आपके Birthday के लिए मैने बहुत बढिया कपड़े लिए हैं .... कि बस पुछो ही मत ..!

    Husband : अरे वाह, तुम तो कितनी अच्छी हो, लाओ दिखाओ ...

    Wife : हां, मैं अभी पहन के आती हूं ...

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और लिली को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040