Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-11-01
    2015-11-09 14:05:56 cri

    अखिल- दोस्तों, अब बताने जा रहा हूं कि हाथ जोड़कर शख्स को मांगनी पड़ी गुस्‍साए हाथियों से जान की भीख

    दोस्सतों, दिल्ली के चिडिय़ाघर में मकसूद की मौत के बाद एक ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन इसमें खुशकिस्मती यह रही की उस व्यक्ति की जान बच गई। मामला है थाइलैंड के नेशनल पार्क का। जहां एक शख्स धीमी गति से ड्राइव करते हुए हाथियों के पास से गुजरता है। लेकिन उसे नहीं पता था कि यह हाथियों का यह झुंड मोटरसाइकिल की आवाज से उत्‍तेज‍‍ित हो जाएगा।

    हाथियों को अपने और आते देख इस व्‍यक्ति को बाइक से उतरना पड़ा और जंगल की और भागना पड़ा क्‍योंकि हा‍थियों का झुंड तेज गर्जना के साथ उसकी ओर बढऩे लगा था। इसके बाद व्यक्ति ने गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया और दोनों हाथ जोड़कर हाथियों से अपनी जान की भीख मांगी। शख्स की उस समय सांस में सांस आई जब हाथी वहां से चले गए।

    लिली- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    लिली- दोस्तों, आज हम आपको खुश रहने वाले लोगों की 5 आदतें

    अखिल- दोस्तों, खुश रहना मनुष्य का जन्मजात स्वभाव होता है . आखिर एक छोटा बच्चा अक्सर खुश क्यों रहता है ? क्यों हम कहते हैं कि childhood days life के best days होते हैं ? क्योंकि हम पैदाईशी HAPPY होते हैं ; पर जैसे -जैसे हम बड़े होते हैं हमारा environment, हमरा समाज हमारे अन्दर impurity घोलना शुरू कर देता है ….और धीरे -धीरे impurity का level इतना बढ़ जाता है कि happiness का natural state sadness के natural state में बदलने लगता है . पर ऐसा सबके साथ नहीं होता है दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी Happy रहने की natural state को बचाए रख पाते हैं और Life-time खुशहाल रहते हैं .

    तो क्या ऐसे व्यक्ति हमेशा खुश रहते हैं ? नहीं , औरों की तरह उनके जीवन में भी दुःख-सुख का आना जाना लगा रहता है , पर आम तौर पर ऐसे व्यक्ति व्यर्थ की चिंता में नहीं पड़ते और अक्सर हँसते -मुस्कुराते और खुश रहते हैं .

    तो सवाल ये उठता है कि जब ये लोग खुश रह सकते हैं तो बाकी सब क्यों नहीं ?आखिर उनकी ऐसी कौन सी आदतें हैं जो उन्हें दुनिया भर की टेंशन के बीच भी खुशहाल बनाये रखती हैं ? आज हम आपको साथ खुशहाल लोगों की 5 आदतें बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको भी खुश रहने में मदद करें .तो आइये जानते हैं उन 5 आदतों को :

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040