Web  hindi.cri.cn
    तीस वर्षों से पक्षियों की रक्षा करने वाले तिब्बती बंधु वनदे च्यांगत्सो
    2015-07-31 20:32:37 cri

    यूशू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के कृषि और पशुपालन ब्यूरो के प्रधान छाईरन जाशी

    छिंगहाई प्रांत के यूशू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के कृषि और पशुपालन ब्यूरो के प्रधान छाईरन जाशी ने कहा कि वर्तमान में संरक्षण केंद्र के कर्तव्यों में बदलाव आया है। पक्षियों की रक्षा करने और पारिस्थितिकी संरक्षण के अलावा स्टेशन के कर्मचारी स्थानीय नागरिकों को संबंधित ज्ञान, कानून और नियमावलियों का प्रचार प्रसार भी करते हैं। छाईरन जाशी ने कहा:

    "जंगली जानवरों और घास-मैदान को नुक्सान पहुंचाने वाले व्यक्तियों को कड़ी सज़ा देना इस संरक्षण स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों का पहला कर्तव्य है। इसके अलावा, वे व्यापक स्थानीय नागरिकों को पारिस्थितिकी संरक्षण से संबंधित ज्ञान, कानून और नियमावलियों का प्रचार प्रसार भी करते हैं।"

    छिंगहाई प्रांत के यूशू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के कृषि और पशुपालन ब्यूरो के प्रधान छाईरन जाशी ने बताया कि लोंगपाओ आर्द्रभूमि को पूरे यूशू प्रिफेक्चर का गुर्दा और फ़िल्टर माना जाता है। पारिस्थितिकी संरक्षण करना सानच्यांग युआन क्षेत्र के सभी तिब्बती बंधुओं का मिशन है। उन्होंने कहा:

    "पारिस्थितिकी संरक्षण करना हमारा मिशन है। वर्तमान में देश ने सानच्यांग युआन क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण के लिए दूसरे चरण की परियोजना शुरूआत की है। जिसमें 16 अरब युआन की राशि लगाई गई है। लोंगपाओ आर्द्रभूमि यूशू प्रिफेक्चर में कई संरक्षण केंद्रों में से एक है। पूरा यूशू प्रिफेक्चर देश में बड़े सानच्यांगयुआन संरक्षण केंद्र का एक हिस्सा है। इस इलाके में संसाधनों की खुदाई निषेध है। पशु पालन भी सीमित रहा है। स्थानीय जीडीपी और आर्थिक विकास की तुलना में हम यहां पारिस्थितिकी संरक्षण पर अधिक ध्यान देते हैं।"

    इस वर्ष 57 वर्षीय वनदे च्यांगत्से लोंगपाओ आर्द्रभूमि के संरक्षण केन्द्र में कार्यरत सबसे पुराने कर्मचारी हैं। तीस से अधिक वर्षों में आर्द्रभूमि में काम करने की वजह से उन्हें गठिया हो गया है। वे कभी कभार कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूँ। मेरी शारीरिक स्थिति हर वर्ष गिरती जा रही है। मैं सेवानिवृत्त हो जाऊंगा। लेकन दूरबीन के माध्यम से काली गर्दन वाले सारस को देखते ही उनके चहरे पर उत्साहपूर्ण मुस्कान नज़र आती है। उन्होंने हंसते हुए हमारे संवाददाता को नाचते हुए काली गर्दन वाले सारस देखने को बुलाया। जीवन भर के अपने कार्य की चर्चा करते हुए वनदे च्यांगत्सो ने कहा:

    "मुझे ये काम बहुत पसंद है। यहां आकर तीस से अधिक साल बीत चुके हैँ। अब मुझे इस जीवन की आदत हो गई है। इस वर्ष मैं 57 वर्ष का हो गया हूं। कुछ वर्ष और काम करने के बाद मैं सेवानिवृत्त हो जाऊंगा।"

    हमारे संवाददाता के साथ बातचीत खत्म करने के बाद वनदे च्यांगत्सो हाथ में दूरबीन लिए गश्ती लगाने बाहर गए। तीस से अधिक साल बीत जाने के बाद भी आज का दिन उनके लिये पहले जैसा ही है। वे लोंगपाओ आर्द्रभूमि में रहते हैं और चुपके से अपनी प्रेमिका की रक्षा करने के बराबर पक्षियों की रक्षा करते हैं।


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040