Web  hindi.cri.cn
    सछ्वान प्रांत में खांगतिंग तिब्बती भाषा के मीडिल स्कूल का दौरा
    2015-07-17 20:31:26 cri

    दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के कानची तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की खांगतिंग कांउटी में तिब्बती भाषा के मीडिल स्कूल की स्थापना वर्ष 1987 में हुई। बीस से अधिक वर्षों के विकास से वर्तमान में यह स्कूल स्थानीय सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण का केंद्र बन चुका है।

    इस स्कूल के विद्यार्थी मुख्य तौर पर खांगतिंग कांउटी के च्युश्यांगयी कस्बे से आते हैं। स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी होने की वजह से कानची प्रिफेक्चर की अन्य दूसरी कांउटियों, यहां तक कि सछ्वान प्रांत के पड़ोसी प्रांत युन्नान प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कुछ विद्यार्थियों पढ़ने स्कूल आते हैं।

    खांगतिंग तिब्बती भाषा के मीडिल स्कूल के प्रधान थूतङ ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में स्कूल में कुल 32 कक्षाओं में 1627 विद्यार्थी पढ़ते हैं। शिक्षकों की संख्या 135 है। पूरे स्कूल में तिब्बती, चीनी हान भाषा और अंग्रेज़ी में पढ़ाई होती है। इधर के सालों में स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता लगातार उन्नत हो रही है। कई विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में दाखिला लिया है। इस तरह स्थानीय तिब्बती नागरिक अपने बच्चे को इस स्कूल में सक्रिय रूप से भेजते हैं।

    1 2 3 4 5 6 7 8
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040