आबा तिब्बती भाषा का मीडिल स्कूल
दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के आबा तिब्बती और छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर की आबा कांउटी में तिब्बती भाषा का एक माध्यमिक स्कूल है। वर्ष 1983 में बने इस स्कूल में स्थानीय तिब्बती बच्चों को चीनी और तिब्बती दोनों भाषाओं में शिक्षा दी जाती है। अभी कुछ समय पूर्व हमारे संवाददाता ने इस स्कूल का दौरा किया और देखा कि वहां तिब्बती बच्चे किस प्रकार से पढ़ाई करते हैं।
अध्यापक त्सेतान तिब्बती भाषा के माध्यमिक स्कूल में इतिहास पढ़ाते हैं। स्कूल में अन्य 90 से अधिक शिक्षकों के बराबर वे तिब्बती भाषा में अध्यापन करते हैं। वे वर्ष 2013 के सितंबर माह में अध्यापन करने लगे और उनके कुल 700 विद्यार्थी हैं। अपने कार्य की चर्चा करते हुए अध्यापक त्सेतान ने कहा:
"इस स्कूल में आने के बाद मैंने प्रमुख अध्यापक का कार्यभार संभाला है। मैं कई विद्यार्थियों के साथ गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान करता हूँ। मेरा मानना है कि छात्रों के साथ इमानदारी बरतेंगे, तो वे शिक्षकों का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे इस बात से अत्यन्त प्रसन्नता है।"
अध्यापक त्सेतान ने बताया कि पहले इस स्कूल की स्थिति अच्छी नहीं थी। स्कूल में बुनियादी संस्थापन बेहद पिछड़ा था, कुछ विद्यार्थी स्कूल छोड़कर किसी अन्य स्कूल की ओर रूख कर लेते थे। अध्यापक त्सेतान का कहना है:
"आबा कांउटी में तिब्बती भाषा के मीडिल स्कूल की स्थापना से लेकर अब तक 30 से अधिक साल बित चुके हैं। शुरू में मात्र 50-60 विद्यार्थी थे। लेकिन आज स्कूल में कुल 1900 से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों की संख्या, स्कूली पढ़ाई की गुणवत्ता जैसे पहलुओं में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुईं। अब कई विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चे को हमारे स्कूल में भेजना चाहते हैं।"