Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-03-22
    2015-03-24 16:29:10 cri

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- दोस्तों, इन दिनों चीन के सिचुआन प्रांत में एक अजीबोगरीब कुत्ते ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है। यह कुत्ता 4 पैरों की जगह 2 पैरों पर आसानी से चल लेता है। अब की बार उसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ इसलिए खींचा क्योंकि उसने हैट पहन रखी थी और स्कूल जाने वाले बच्चों की तरह स्कर्ट और पीठ पर एक स्कूल बैग पहन रखा था। यह कुत्ता बहुत ही क्यूट लग रहा था।

    जब इस कुत्ते ने अपने 2 पैरों पर पहनी हुई ड्रैस के साथ चलना शुरू किया तो सब लोग हैरान रह गए। एक बार तो इस कुत्ते को दूर से देखने पर कोई ये कह ही नहीं सकता कि वो एक कुत्ता है। इस कुत्ते के मालिक जू कहते हैं कि उन्होंने अपने कुत्ते को 2 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ऐसा बनाया है।

    लिली- अरे वाह... क्या बात है। कमाल की बात बताई आपने अखिल जी। चलिए मैं बताती हूं कि कैसे नकली सिगरेट को जलाकर बनाई गई बिजली।

    दोस्तों, चीन के एक पावर प्लांट में नकली सिगरेट को जलाकर बिजली पैदा की गई। हेनान प्रांत की शूचांग काउंटी में टोबैको मोनोपोली ब्यूरो की ओर से प्लांट को नकली सिगरेट के 447 कार्टन भेजे गए। सूत्रों के अनुसार, ये नकली सिगरेट के कार्टन 2014 में जब्त किए गए थे। इन कार्टन में 50 अलग-अलग ब्रांड के नाम की नकली सिगरेट शामिल थीं।

    ट्रको में भर-भर के सिगरेट के कार्टन प्लांट तक पहंचाए गए, जहां मजदूरों ने सभी कार्टनों से सिगरेट निकाली और उन्हें एक जगह इकट्ठा किया। अंत में जब्त की गई इन सिगरेट को प्लांट में जला दिया गया और इनसे 10,000 किलोवाट बिजली पैदा की गई। बीते साल दिसंबर में हेनान प्रांत के ही लुओयांग शहर में खराब और कटे-फटे बैंकनोट का इस्तेमाल पहली बार जैव ईधन तैयार करने के लिए किया गया था।

    अखिल- लिली जी, यह तो वाकई में एक सराहनीय कदम है। उस टोबैको मोनोपोली ब्यूरो ने ऐसा कदम उठाकर नकली सिगरेट बनाने वालो पर जरूर लगाम कसी है। चलिए मैं एक चमत्कार के बारे में बताता हूं कि जन्म के बाद मर गया था बेटा, पर जब मां ने छाती से लगाया तो बच्चा जिंदा हो उठा।

    दोस्तों, दुनिया की कोई भी चीज मां की ममता की बराबरी नहीं कर सकती और मां जैसी त्याग, तप, क्षमा, की मूरत तो शायद इस जहां में कोई और नहीं है। ऐसी ही एक मिसाल एक बार फिर देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक पैरेंट्स पहली बार जुड़वा बच्चों के मां-बाप बने।

    कैट ने प्रेग्नेंसी के 6ठे महीने में ही जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया। लड़के का नाम जेमी और लड़की एमिली रखा, लेकिन दोनों की खुशी ज्यादा दिनों तक न रही। डॉक्टर्स ने बताया कि जेमी की सांसें छूट रही हैं। डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद कहा कि जेमी मर गया है। इतना सुनते ही दोनों को होशो-हवास काबू में न रहे और फूट-फूट कर रोने लग पड़ा।

    कैट ने डॉक्टरों ने अपना बेटा छीन लिया और उसे छाती से चिपका लिया। उसे पति डेविड भी उनसे गले लगकर रोने लगा। कुछ मिनट बाद ही जेमी की सांसें तेजी से चलने लगी। उसने पलकें भी झपकाईं। कैट और डेविड ने तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया गया। बच्चे का इलाज किया गया।

    डॉक्टर्स ने अब अपनी राय बदल दी और कहा कि बच्चा स्वस्थ है। बता दें कि यह मामला 2010 का है। अब दोनों बच्चे 5 साल के हो गए हैं। कैट कहती हैं कि उस दिन के बाद से जेमी कभी बीमार नहीं पड़ा। कैट कहती हैं कि अगर मैंने डॉक्टर की बात मान ली होती तो बेटे को गंवा बैठती। उन्होंने कहा कि मेरे शरीर से लगते ही जेमी के शरीर में हरकत शुरू हो गई थी।

    लिली- सही बात है, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। वैसे भी चीन में एक कहावत है मां भगवान से बढ़कर होती है।

    अखिल- जी हां लिली जी, आपकी बात से मैं एकदम सहमत हूं। दोस्तों, क्या आपको मालूम है कि ब्रिटिश एयरवेज के विमान को वापिस लौटना पड़ा वो भी बदबू की वजह से। जी हां, ब्रिटिश एयरवेज की एक उड़ान को उस समय वापस लौटना पड़ा जब विमान के शौचालय से बहुत ज्यादा बदबू आने लगी। यह विमान लंदन से दुबई जा रहा था। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने अभी 30 मिनट तक ही उड़ान भरी थी कि यात्रियों के लिए इस दुर्गंध को बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया। क्रू मैंबर इस समस्या को दूर करने में नाकाम रहे। यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा।

    अभिषेक सचदेव नामक एक यात्री ने बताया कि अगली उड़ान के लिए उन्हें 15 घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इस घटना बारे ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने खेद जाहिर करते हुए कहा कि हमें यात्रियों को हुई असुविधा का अफसोस है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने यात्रियों के लिए होटल में ठहरने और वैकल्पिक उड़ान का प्रबंध कर दिया।

    लिली- चलिए, मैं एक ऐसे रेस्त्रां के बारे में बताती हूं जहां गंजे लोगों को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाता है।

    अखिल- लिली जी, मोटे लोगो, सुंदर लोगो आदि के बारे में तो सुना है पर गंजे लोगों को भी डिस्कांउट दिया जाता है।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040