Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-03-22
    2015-03-24 16:29:10 cri

    लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। आपने हमारी गलती पर ध्यान आकर्षित करवाया, उसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद। उम्मीद है कि इस तरह की गलती फिर से नहीं होगी। आपने हमारे कार्यक्रम के बारे में अपने कमेंट्स और प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। उसके लिए हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है आजमगढ़ से भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार, आज दिनांक 15 मार्च की सभा मे ताज़ा समाचारों के बाद कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का पूरा-पूरा आनंद लिया। हर बार की तरह इस बार कार्यक्रम अपनी ख्याति के अनुरुप रोचक मनोरंजक एवं ञानवर्धक लगा, और आरम्भ मे चीनी मधुर गीत का सुनवाया जाना रोचक लगा, इसके बाद चन्द्रिमां जी द्वारा चर्मन चॉस्लर एंजिला मार्केल जी के चीन दौरे पर आधारित विशेष रिपोर्ट उम्दा लगी, और जर्मनी के हैम्बर्ग शहर मे सुपर हाएड्रो पेन्ट से दीवारों पर पेशाब करने वालों की क्लास लिये जाने का नया शोध वातावरण को सुरक्षा प्रदान करेगा और दुबई के एक रेस्त्रां मे खाने के बाद मनचाही बिल देने की नीति लोकप्रियता प्राप्त करना का फण्डा सरीखा लगी, और फिल्मी हस्तियों के वास्तविक नामों की खबर रोचक लगी, हर बार की भांति अखिल जी की प्रेरित कहानी फिर हमें नई सीख दे गई वाकई किसी को सम्मान देना हमारे जीवन मे कई तरह से लाभदायक होता है यह लोगों के बीच आपकी पहचान को प्रेषित करती है और कठिनाई के समय उसके निवारण मे सहायक भी, मै अखिल जी को हर बार नई सीख देने हेतु प्रेरित कहानी सुनवामे पर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, और इस बार तमाम जोक्स अखिल जी के मोहक अंदाज़ से दिलको भा गये, बेहतरीन प्रस्तुति के लिये बधाई स्वीकार करें।

    अखिल- हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा करने और हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सादिक भाई। आप हमें इसी तरह पत्र भेजकर अपना प्यार देते रहें। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है ग्रेटर नोएडा से भाई विजय शर्मा जी का। विजय शर्मा जी लिखते हैं... नमस्कार, हर बार की तरह इस बार भी आपका मनोरंजक कार्यक्रम संडे की मस्ती का नया अंक सुना, जो इस बार भी बहुत मजेदार और बढिया था। आपके इस प्रोग्राम से हमें हर बार काफी रोचक, मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियां हासिल होती है, जिसे सुनकर मजा आ जाता है। आज के इस अंक में एक विशेष रिपोर्ट सुनवाई गई, जो वाकई में महत्वपूर्ण और सूचनाप्रद थी। इसके बाद जर्मनी में दिवारों पर एक अनोखे पेंट के बारे में बतलाना जाना भी कम रोचक नहीं था, जो अब दिवार पर पेशाब करने वालों की शामत आ जाएगी। दुबई में एक रेस्त्रां मे खाने के बाद अपनी मर्जी से बिल देने का नायाब तरीका भी लोगों को खुभ भा रहा है। आपकी प्रेरक कहानी आपके प्रोग्राम की जान है, मैं हर बार की तरह इस बार भी कह रहा हूं। सच में, कहानी सुनकर मजा आ जाता है। तमाम जोक्स भी लाजवाब थे। कुल मिलाकर आपका प्रोग्राम सुनकर मुझे मजा आ जाता है। धन्यवाद।

    लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद विजय शर्मा जी। आपने हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा कर हमारा उत्साहवर्धन किया और हमारा मनोबल बढ़ाया है। हम आपके बहुत आभारी है। दोस्तों, हमें अगला पत्र भेजा है पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी ने। भाई देवाशीष गोप जी लिखते हैं... निहाहो, आपका कार्यक्रम संडे की मस्ती में अजब-गजब और रोचक बातें सुनकर मजा आ जाता है। इस अंक में चीनी बुलेट ट्रेन संबंधी एक रिपोर्ट सुनी, जो बेहद सूचनाप्रद थी। इसके अलावा फिल्मी कलाकारों के असली नामों के बारे में भी पता लगा, जो आज से पहले नहीं पता था। सुंदर प्रस्तुति के लिए खास तौर पर धन्यवाद। शीएशीए।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी। आपने हमारा उत्साहवर्धन किया।

    लिली- दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे। चलिए... अभी हम आपको सुनवाते हैं एक चाइनिज सोंग...। इस गीत के बोल हैं ai wo haishi ta। इस गाने में एक लड़के ने एक लड़की से पूछा कि क्या तुम मुझसे प्यार करती हो या दूसरे लड़के से प्यार करती हो। प्यार में मौन होने की बजाय इनकार का जवाब लेना ज़्यादा अच्छा लगता है।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040