
तिब्बत में थ्यानरेई कंपनी का कारखाना

थ्यानरेई कंपनी के कर्मचारी
वहीं वर्ष 2007 में स्थापित थ्यानरेई कंपनी मध्य चीन के हूनान प्रांत में स्थित है। इस कंपनी ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर में अपनी शाखा खोली है, जो मुख्य तौर पर मुर्गी पालन, अंडे और आलू जैसे पठारीय हरित उत्पादन का विकास करती है। वर्ष 2013 में इस कंपनी की व्यापारिक राशि करीब 10 करोड़ युआन थी। थ्यानरेई तिब्बती कंपनी ने स्थानीय 181 तिब्बती लोगों को रोज़गार दिया और लोका प्रिफेक्चर में मुर्गी पालन और आलू रोपण करने वाले 15000 किसानों के साथ कृषि उत्पाद की खरीदारी के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
थ्यानरेई कंपनी की स्थापना वांग छिंगक्वेई ने की है, वे मध्य चीन के हूनान प्रांत से आए तिब्बत की सहायता करने वाले तीसरे खेप के कर्मचारियों में से एक हैं और थ्यानरेई कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय किसानों और चरवाहों के बीच सहयोग कर पठार में उत्पादित हरित पदार्थों को सुरक्षित करने और बेरोकटोक बिक्री की गारंटी दी जा सकती है। उनका कहना है:
"स्थानीय किसानों और चरवाहों के साथ ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते वक्त हमने एक मापदंड अपनाया है कि आलू उगाते समय रासायनिक खाद का इस्तेमाल कम किया जाए और मुर्गी पालने के दौरान रासायनिक दवाईयों का प्रयोग न किया जाए। किसानों और चरवाहों को उत्पादन और सप्लाई के काम में जाने से पहले तीन महीनों का प्रशिक्षण लेना ज़रूरी है। उनके सब्जियां उगाने और पशुओं के पालने के दौरान हमारी कंपनी के तकनीशियन नज़र रखते हैं, हम उन्हें संबंधित तकनीकी सेवा भी देते हैं।"









