Web  hindi.cri.cn
    छिंगहाई प्रांत में तिब्बती चिकित्सा व औधषि का विकास
    2015-01-30 14:26:02 cri

     तिब्बती औषधीय स्नान विभाग के प्रधान डॉक्टर क्वानछ्वे छाईरांग 

    बेशक, कुछ रोगों के इलाज में तिब्बती औषधि का विशेष परिणाम है। वर्तमान में इसकी दुनिया में विभिन्न देशों के अधिक से अधिक रोगियों की मान्यता हासिल हुई। छिंगहाई प्रांत के तिब्बती चिकित्सा अस्पताल के विशेष तिब्बती औषधीय स्नान विभाग ने कई विदेशी रोगियों का सफल इलाज किया। गठिया से पीड़ित एक दक्षिण कोरियाई रोगी इलाज के लिए कुछ अस्पताल गए। तमाम इलाज किया, लेकिन कोई परिणाम नहीं हुआ। अंत में वे छिंगहाई प्रांतीय तिब्बीत चिकित्सा अस्पताल पहुंचे । 15 दिन तक तिब्बती औषधि का स्नान करने के साथ साथ उन्होंने दवा भी खाई। पहले चरण का इलाज पूरा होने के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो गया। दूसरे वर्ष वह दूसरे चरण के इलाज के लिए एक बार फिर इस अस्पताल आया। बाद में उसका पूरी तरह इलाज किया गया। औषधीय स्नान केंद्र के प्रधान डॉक्टर क्वान छ्वेछाई ने कहा कि वर्तमान में तिब्बती औषधीय स्नान विभाग में 80 से 90 प्रतिशत रोगियों का सफल इलाज किया जाता है। इस तरह औषधीय स्नान विभाग अब छिंगहाई तिब्बती चिकित्सा अस्पताल में एक ऐसा विभाग बन चुका है, जहां उपचार के लिए आने वाले विदेशी व्यक्तियों की संख्या सबसे अधिक है। रोगी को इलाज के लिए एक माह पहले बुकिंग करनी होती है।

    चाहे पश्चिमी चिकित्सा हो, या तिब्बती। किसी भी चिकित्सा का अंतिम लक्ष्य एक ही है, यानी कि रोगी का इलाज करना। एक प्रकार वाले पारंपरिक चिकित्सा के रूप में तिब्बती चिकित्सा की आधुनिक चिकित्सा के साथ टक्कर भी हुई। अपने विकास के नियम के अनुकूल पारंपरिक तिब्बती चिकित्सा और आधुनिक चिकित्सा के बीच कभी कभार जुड़ाव भी होता है। तिब्बती चिकित्सा अपने विकास के दौरान पश्चिमी चिकित्सा की अच्छाइयां सीखती है। इसके साथ ही पश्चिमी चिकित्सा के विकास में तिब्बती चिकित्सा में मौजूद बेहतरीन अनुभव भी शामिल किए जाते हैं। छिंगहाई प्रांत के तिब्बती चिकित्सा अस्पताल के लिवर व पित्त विभाग के प्रधान लान खेच्या के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी चिकित्सा के विकास में ज्यादा से ज्यादा परम्परागत चिकित्सा से सीख रहे हैं। उनका कहना है:

    "21वीं सदी में हमें पता चला कि वैज्ञानिक चीज़ों में कुछ न कुछ कमियां मौजूद हैं। अब चिकित्सीय क्षेत्र में पारंपरिक चितिस्ता की मान्यता दिन ब दिन बढ़ रही है। आजकल अमेरिका में वैकल्पिक उपचार प्रचलित है, यह वैकल्पिक उपचार एक प्रकार का पारंपरिक चिकित्सा ही है। अगर किसी रोग के इलाज में पश्चिमी चिकित्सा का कोई असर नहीं हुआ, तो पारंपरिक चिकित्सा के वैकल्पिक उपचार का प्रयोग किया जाता है। हमारे यहां आने वाले कई विदेशी विशेषज्ञ तिब्बती चिकित्सा और चीनी जड़ी बूटी को मानते हैं।"

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040