Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-06-22
    2014-06-23 10:52:56 cri

    लिली- अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी ने भी लेटर भेजा है। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लिखा हैं कि संडे की मस्ती में दी गई जानकारी और चुटकुल बहुत अच्छे लगे। चलिए.. अभी हम सुनते हैं एक बढिया गाना... उसके बाद बता जाएंगी मजेदार और रोचक बाते।

    अखिल- वैलकम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती अखिल और लिली के साथ।

    दोस्तों, चीन की एक उद्यमशील महिला ने धन कमाने के लिए अपने घर को ही कॉकरोचों का आशियाना बना डाला. महिला ने चीन की दवा कंपनियों को बेचने के लिए अपने घर में कॉकरोच पालने शुरू किए और उनकी संख्या एक लाख तक कर ली.

    यह महिला पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में एक दवा कंपनी में नौकरी करती है. 37 साल की युआन मेक्सिया इन कीड़ों को दवा कंपनियों को करीब 100 डॉलर प्रति किलो के भाव पर बेचती है. महिला कॉकरोच को बेचने के लिए उन्हें पानी में डुबोकर मार देती है और फिर धूप में सुखाती है. उसका कहना है कि वह कॉकरोचों को अपने बच्चों की तरह पालती है.

    उसने कहा, 'ये सभी मेरे बच्चे हैं.' मेक्सिया अपनी इस परियोजना को लेकर स्थानीय स्तर पर सेलिब्रिटी बन गई है. वह सिकियान काउंटी में एक दूसरे मकान में रहती है और कॉकरोच वाले मकान में रोजाना जाती है.

    लिली- मैं श्रोता दोस्तों को बताना चाहती हूं कि यह ख़बर चीन में इन दिनों बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है।

    अखिल- जी हां.. लिली जी। आपने सही कहा। दोस्तों, यह वाकई कमाल की बात है न कि एक महिला ने अपने घर में एक लाख से ज्यादा कॉकरोच पाले हैं।

    लिली- चलिए... मैं आपको एक किस्सा सुनाती हूं।

    दोस्तों, न्यूयॉर्क के एक चोर ने महिला का आइपॉड चुराने के बाद खुद उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी और नतीजन महाशय पकड़े गए। हुआ यूं कि इस चोर ने महिला के सिर पर पीछे से चोट की और उसके हाथ से आइपॉड लेकर रफूचक्कर हो गया। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन सिर में चोट के चलते वह चोर का हुलिया ढंग से याद नहीं रख सकी। लेकिन इस घटना के दो दिन बाद उसे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे देख वह हैरान रह गई। क्योंकि जिस व्यक्ति ने रिक्वेस्ट भेजी थी, उसने गर्दन पर खास तरीके का टैटू बनवाया हुआ था, जो उसने भागने के दौरान चोर के गर्दन पर देखा था। बस फिर क्या था, बिना किसी देरी के उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने फेसबुक से चोर का सारा पता ठिकाना मालूम कर उसे दबोच लिया।

    अखिल- लिली से... मुझे लगता है कि उस चोर का जरूर दिमाग खराब होगा। जो चोरी करने के बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज रहा है। अपना फंदा खुद ही बना लिया।

    लिली- हां हां हां...जी अखिल जी... मुझे भी ऐसा लगता है।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040