लांगमू मठ का शानदार भवन
लांगमू मठ का दृश्य
लांगमू मठ कस्बे का दौरा करने आए पर्यटक
पर्यटक लगातार युन्नान प्रांत के लीचांग, स्छ्वान प्रांत के च्युचाइको की यात्रा करते हैं, जबकि लांगमू मठ नामक कस्बा विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता हैं। लांगमू मठ क्यों इन पर्यटकों को आकर्षित करता है और उसकी क्या विशेषता है। चलिये लांगमू मठ कस्बे का दौरा करें।
लांगमू मठ कस्बा कानसू प्रांत के कान्नान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की लूचू काउंटी में छिंगहाई-तिब्बती पठार के किनारे स्थित है। यह कस्बा तिब्बती बौद्ध धर्म के नाम पर जाना जाता है। यहां वनस्पति कवरेज दर 90 प्रतिशत तक पहुंची है, इसलिये गर्मियों में बहुत से पर्यटक गर्मी से बचने के लिये विशेष तौर पर लांगमू मठ कस्बा आते हैं। स्विट्जरलेंड से आये एक पर्यटक ने कहा:
"मुझे यहां का सुहावना वातावरण बहुत पंसद है। समुद्र सतह की ऊंचाई अत्यन्त उचित है। यहां के लोग और संस्कृति मुझे बहुत अच्छी लगती है।"
लांगमू मठ कस्बे के जिम्मेदार अधिकारी लान पेइचिंग ने कहा कि हर जून से अक्तूबर तक लांगमू मठ कस्बे में पर्यटन सीजन होता है। बड़ी तादाद में पर्यटक यहां आते हैं। गत वर्ष लांगमू मठ कस्बे में टिकट बिक्री 20 लाख युआन तक पहुंची । विदेशी पर्यटक मुख्य तौर पर यूरोप से आते हैं। इसका परिचय देते हुए लान पेइचिंग ने कहा:"बहुत से विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। कई फोटोग्राफरों को फोटो खींचना अच्छा लगता है। अतीत में यहां पाइलोंग नदी का स्रोत था। पर्यटक अक्सर यहां से घोड़े पर सवार होकर दलदल जाते हैं।"