2009-04-01 16:02:58

इमेज·तिब्बत

नागछू

नागछू प्रिफेक्चर तिब्बत स्वायत प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित है, जो छिंगहाई तिब्बत पठार के केंद्र स्थल में खड़ा है। पूरा क्षेत्र थांगगुला पहाड़, न्येनछनटांगल्हा पहाड़ और कांगदीस पहाड़ की गोद में है। यह समुद्र से जन्मी एक युवा भूमि है, जहां अनेक बड़े-बड़े पहाड़ और अनगिनित नदियां हैं। पठार पर झीलें व तालाब फैले हैं और जगह-जगह जंगल हैं। यहां के लोग उदार है और नृत्य गान का शौक रखते हैं।

तिब्बत का चित्र 6 (सी आर आई ऑन लाइन)

1 2 3 4 5 6 7