न्यींगछी
न्यींगछी प्रिफेक्चर तिब्बत स्वायत प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित है, जो यार्कुंग जांगबो नदी के मध्यम व निचले भाग में स्थित है। यह समुद्री तल से 3000 मीटर ऊंचा है। यहां सब से निचले भाग की ऊंचाई 152 मीटर है। यहां का मौसम बहुत सुहावना है। न्यींगछी में अनेक मठ हैं, जिन में तिब्बती बौद्ध धर्म के मठों के अलावा, तिब्बती बौद्ध धर्म से और पुराने धर्म बोन धर्म के मठ हैं। सांस्कृतिक दृश्यों के अलावा, न्यींगछी में प्राकृतिक दृश्य भी प्रचुर हैं, जिस में नामच्यागबार्वा चोड़, यार्लुंग जांगबो नदी की बड़ी घाटी और बासुम सो तालाब आदि शामिल हैं।
तिब्बत का चित्र 4 (सी आर आई ऑन लाइन)