2009-04-01 16:02:58

इमेज·तिब्बत

शिकाचे

शिकाचे प्रिफेक्चर तिब्बत स्वायत प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित है। यदि हम तिब्बत में पर्वत छोमोलांमा पर चढ़ना चाहते हैं, तो हमें अवश्य ही शिकाचे से गुजरना होगा। शिकाचे प्रिफेक्चर में और दो पुराने मठ हैं, तिब्बती बौद्ध धर्म के विकास इतिहास में उन सब का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इन दो मठों का नाम अलग-अलग तौर पर साक्या मठ और टाशिहुनपो मठ है।

तिब्बत का चित्र 2 (सी आर आई ऑन लाइन)

1 2 3 4 5 6 7