भारत व चीन गैरसरकारी आवाजाही व सहयोग मजबूत करेः मुखर्जी
2016-05-26 18:51:58 cri

26 मई की सुबह भारतीय राष्ट्रपति मुखर्जी ने चीन के मशहूर विश्वविद्यालय पेइचिंग विश्वविद्यालय का दौरा किया और भाषण भी दिया। चीनी शिक्षा मंत्री य्वान क्वेईरन, पेइचिंग विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल लिन च्येनह्वा और कई सौ चीन व भारत के अध्यापकों व छात्रों ने यह स्पीच सुना। मुखर्जी ने भारत-चीन संबंधः गैरसरकारी सहयोग को प्रगाढ़ करने के 8 कदम नामक स्पीच में जोर दिया कि भारत व चीन को गैरसरकारी आवाजाही को मजबूत करना चाहिए।









