दक्षिण पश्चिम चीन के क्वेईचो प्रांत का दौरा
2015-01-28 19:44:47 cri
शिच्यांग म्याओ ग्राम
शिच्यांग म्याओ ग्राम क्वेईचो प्रांत की लेईशान काऊंटी से पूर्वोत्तर में 37 किलोमीटर दूर म्याओ पर्वत में स्थित है, वहां म्याओ जाति के 1080 परिवार रहते हैं और कुल जनसंख्या करीब 6000 है। वह चीन में सब से बड़ा ठेठ म्याओ ग्राम है, इस का दूसरा नाम है हज़ार परिवार वाला म्याओ ग्राम। अतूल्य लकड़ी के झूलते मकान पहाड़ी ढलानों पर ऊंचे नीचे कतारबद्ध फैले हैं, जो हरे भरे पेड़ों के झुरमुट में अत्यन्त खूबसूरत दिखाई देते हैं। ग्रामीण दृश्य, पुराने ढंग के मकान तथा जातीय रीति रिवाज के अनोखे मिलन से देश विदेश के पर्यटक, ख़ास तौर पर सांस्कृतिक मानविकी विज्ञान के विद्वान, वास्तुकार एवं फ़ोटोग्राफ़र बरबस उस की ओर खींचे जाते हैं।