दक्षिण पश्चिम चीन के क्वेईचो प्रांत का दौरा
2015-01-28 19:44:47 cri
ह्वांगक्वोशू जलप्रपात
ह्वांगक्वोशू जलप्रपात चीन का सब से बड़ा जलप्रपात है, जो क्वेईचो प्रांत के आनश्वन शहर से दक्षिण पश्चिम में 45 किलोमीटर दूर बेइश्वेई नदी पर स्थित है। वह विभिन्न रंगढंग वाले 18 छोटे बड़े जलप्रपातों से बना है, जिस की ऊंचाई 77.8 मीटर और चौड़ाई 101 मीटर है। ह्वांगक्वोशू जलप्रपात भव्य व विराट आकार तथा घने प्रपात समूह से विश्वविख्यात है। वह दुनिया में एकमात्र ऐसा विरल जलप्रपात है जिसे ऊपर, नीचे, आगे, पीछे, बायं व दायं छहों ओर से देखा जा सकता है।