हांगकांग में मशहूर दृश्यनीय स्थल
2014-07-21 14:46:32 cri
ह्वांग दा श्येन मठ
ह्वांग दा श्येन मठ का दूसरा नाम है सेसे उद्यान, जिसकी स्थापना 1945 में हुई, जो हांगकांग के च्योलुंग में मशहूर दृश्यनीय स्थलों और हांगकांग की सबसे मशहूर मठों में से एक है। कहा जाता है कि ह्वांग दा श्येन का दूसरा नाम है छी सुंग श्येन ज़, जो लोगों का इलाज कर मदद करने में विख्यात था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मठ में ह्वांग दा श्येन की मूर्ति की पूजा करने से लोगों के मन्नतें पूरी हो जाती हैं। यह मठ हांगकांग में एकमात्र ताओ धर्म का मठ है। चीनी पंचांग के अनुसार हर साल की 23 अगस्त को ह्वांग दा श्येन का जन्मदिन मनाया जाता है। सभी ह्वांग दा श्येन के शिष्य व अनुयाई मठ में इकट्ठा होकर पूजा करते हैं।