हांगकांग दक्षिण चीन के समुद्रतट पर स्थित है, जो एक अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह है और अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र भी है। हांगकांग बहुत बड़ा नहीं है, फिर भी वहां अनेक दृशनीय स्थल होते हैं।
थाईफिंग पर्वत
थाईफिंग पर्वत हांगकांग का सबसे ऊंचा पहाड़ है, जिसकी ऊंचाई 554 मीटर है, जो हांगकांग द्वीप के उत्तर पश्चिम में स्थित है और हमेशा ही हांगकांग का प्रतीक रहा है। थाई फिंग पर्वत हांगकांग में सबसे लोकप्रिय दृश्यनीय स्थलों में से एक है और हांगकांग नगर के सुन्दर दृश्य और शानदार बंदरगाह को देखने का अच्छा स्थान भी है। यदि आप पर्वत की चोटी पर सैर करते हो, तो गगनचुंबी इमारतें और विश्वविख्यात विक्टोरिया बंदरगाह देख सकते हैं। पर्वत की चोटी पर शी ज़ मंडप, चॉक और लिंगश्याओ अटारी आदि हैं। पर्वत की चोटी जाने के लिए केबल कार का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पर्यटकों के लिए बहुत सुविधाजनक है। केबल कार में बैठकर पहाड़ की चोटी तक जाने का सफर रोचक और यादगार रहेगा।