पेइचिंग खेल ब्यूरो ने हाल ही में अपने वार्षिक कार्य सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2007 पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी में एक महत्वपूर्ण वर्ष है। पेइचिंग खेल ब्यूरो सिलसिलेवार खेल व संस्कृति गतिविधियों का आयोजन करके पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी के साथ साथ चतुर्मुखी तौर पर नागरिकों की खेल गुणवत्ता को बढ़ाएगा।
पेइचिंग खेल ब्यूरो के अध्यक्ष श्री सून खाङ लिन ने परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2007 में पेइचिंग के खेल जगत को सब से पहले सिलसिलेवार खेल व संस्कृति गतिविधियों का आयोजन पूरी कोशिश से करना चाहिए। इन में ऑलंपिक के साथ देश व्यापी कसरत करना नामक सिलसिलेवार गतिविधियां और ऑलंपिक मंच आदि शामिल हैं। इस के अलावा स्नूकर चीनी ऑपन प्रतियोगिता, विश्व थाएख्वोनदो चैंपियनशिप, चीनी टेनिस ऑपन, पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय मैराथन, व एस.बी.ए. की अभ्यास प्रतियोगिता आदि 11 बड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
|