|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2003-12-01 16:34:40
|
ओलंपिक मशाल वर्ष 2004 के जून में पेइचिंग में पहुंचेगा
cri
28वें ओलंबियाड की आयोजन समिति ने एथेंस में विश्व भर से वर्ष 2004 के ओलंपिक की मशाल गुजारने की योजना जारी की , जिस के अनुसार 28वें ओलंपियाड की मशाल वर्ष 2004 के जून माह में चीनी राजधानी पेइचिंग पहुंचेगी । ओलंबिक मशाल का यह पहली बार चीन आना होगा । 28वां ओलंपियाड वर्ष अगस्त 2004 में यूनान की राजधानी एथेंस में आयोजित होगा । इस की मशाल आगामी जून से शुरू होकर 30 - 35 दिनों के भीतर 26 देशों के 33 शहरों से गुजरेगी । मशाल पेइचिंग में 2 दिन ठहरेगी ।
|
|
|