पेइचिंग अन्तरराष्ट्रीय पुस्तक मेले की स्थापना सन 1986 में हुई थी, और यह हर साल के अगस्त के अंत से सितंबर के शुरू में पेइचिंग में आयोजित होता है। इस मेले में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, कोरिया गणराज्य और जापान आदि 50 से अधिक देशों व क्षेत्रों की 2000 से ज्यादा प्रकाशन संस्थाएं और करीब 2 लाख दर्शक भाग लेते हैं।
चीन के राष्ट्रीय समाचार व प्रकाशन जनरल कार्यालय, राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय, विज्ञान व तकनीक मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, पेइचिंग नगर महापालिका, चीनी प्रकाशन संघ और लेखक संघ के तत्वावधान में पेइचिंग अन्तरराष्ट्रीय पुस्तक मेला एक एसा मंच बन गया है।