|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2003-11-28 14:39:39
|
लहसुन अनेक संक्रामक बीमारियों का मुकाबला
cri
एक चीनी अनुसंधानकर्मी के अनुसार मानव द्वारा हजारों वर्षों से इस्तेमाल किये जा रहे खाद्य पदार्थ लहसुन अनेक संक्रामक बीमारियों का मुकाबला कर सकता है । पेइचिंग चिकित्सा अकादमी के इस विशेषज्ञ के अनुसार लहसुन खाने से मानव शरीर में विषाणुओं का दमन करने वाले कोशिकाओं की खंख्या बढ़ती है । इस तरह लहसुन खाने से जुकाम ,पेचिश और पोलियो आदि संक्रामक रोगों का मुकाबला किया जा सकता है ।
|
|
|