|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2003-11-28 14:37:16
|
पेइचिंग के बाज़ारों में अनोखे तरबूज़
cri
इन दिनों चीनी राजधानी पेइचिंग के फल व सब्जी बाज़ारों में कुछ अनोखे तरबूज़ नज़र आ रहे हैं। ये तरबूज़ गोल न होकर करीब करीब चौकोने के हैं । इस के अलावा पेइचिंग में रंग बिरंगे तरबूज़ तथा सेव जितने बड़े मिनी तरबूज़ भी नज़र आये हैं । चर्चा है कि कुछ तरबूज़ों का स्वाद दूध और शराब का सा होता है । यह सब जीन तकनीक का परिणाम बताया जा रहा है ।
|
|
|