|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2003-11-27 14:22:50
|
युननान प्रांत में जंगली हाथियों के रहने के क्षेत्र सुरक्षित
cri
दक्षिणी चीन के युननान प्रांत में आर्थिक विकास के साथ साथ जंगली हाथियों के रहने के क्षेत्र कम होते जा रहे हैं । इस ने मानव और हाथी के बीच मुठभेड़ की खबरों को जन्म दिया है । इस के समाधान के लिये पशु संरक्षण विभाग ने जंगलों के कुछ भागों में मकई और गन्ने जैसी हाथियों की प्रिय उपज उगाने का उपाय अपनाया है । इस से हाथियों को खेतों को रौड़ने के बजाय मकई और गन्ने के बीच ठहरना भाने लगा है ।
|
|
|