एशिया-प्रशांत समुदाय का सहनिर्माण करें

2020-11-21 17:27:41

 

एशिया-प्रशांत समुदाय का सहनिर्माण करें

20 नवम्बर को एपेक के 27वें अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में एशिया-प्रशांत समुदाय का सहनिर्माण इस लक्ष्य को प्राप्त किया गया और आगामी 20 साल में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग के लिए दिशा निर्धारित की गयी है।

इस शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिर एक बार खुलेपन व समावेशी, नवाचार व विकास, आपसी संबंध व आपसी संपर्क, सहयोग व साझी जीत वाले एशिया-प्रशांत साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करने की पहल पेश की।

एपेक के अधीनस्थ आर्थिक अनुसंधान संस्थान के अनुमान के मुताबिक कोरोनावायरस के झटके से इस साल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पिछले 30 सालों में पहली बार आर्थिक विकास की नकारात्मक वृद्धि आयी है। पूर्व योजनानुसार पिछले 20 से अधिक सालों में एपेक आर्थिक सहयोग के बोगोर लक्ष्य की समय तिथि इस साल के अंत तक खत्म होगी। भविष्य में एशिया-प्रशांत सहयोग कैसा होगा? नया खांका बनाने की आवश्यक्ता है।

इस शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एशिया-प्रशांत साझे भाग्य वाले समुदाय पर प्रकाश डाला, जो इस क्षेत्र में नये विजन को साकार करने के लिए रास्ता दिखाता है।

रेडियो प्रोग्राम