प्राचीन काल में दक्षिण चीन के फ़ूच्यान प्रांत के छ्वानचो शहर में अरब प्रवासी रहते थे। आज तक इस शहर में अरब प्रवासियों के अवशेष फिर भी सुरक्षित हैं, जिससे प्राचीन का में चीन और अरब देशों के बीच आदान प्रदान जाहिर होता है।