|
उन्होंने बल देते हुए कहा कि ब्रिक्स देश समान हितों और उद्देश्यों के लिए साथ रहे हैं। खुले, समावेश, सहयोग और समान जीत वाले ब्रिक्स भावना के आधार पर और अधिक घनिष्ट ब्रिक्स संबंध का निर्माण करने से ब्रिक्स सहयोग के दूसरे स्वर्णिम दशक अवश्य आएगा।
शी चिनफिंग ने 7वें ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा मामले से जुड़े उच्च स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि ब्रिक्स देशों के सहयोग को मज़बूत करना न केवल पाँच देशों के हितों की रक्षा और इसका विस्तार कर सकता है, बल्कि नए अंतरराष्ट्रीय संबंध की स्थापना के लिए सार्थक खोज की है।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन विश्व अर्थतंत्र के अनवरत वृद्धि को आगे बढ़ाने, आर्थिक भूमंडलीकरण के निष्पक्ष, समावेश और सतत विकास को मज़बूत करने तथा विकास के माध्यम से आतंकवाद को जड़ से दूर करने जैसे वैश्विक मुद्दों के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान प्रयास का पक्षधर है।
रूस, दक्षिण अफ्रिका, भारत और ब्राज़िल के प्रतिनिधिमंडल के प्रधानों ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में ब्रिक्स देशों के आपसी एकता और सहयोग मज़बूत करना चाहिए, ताकि भूमंडलीकरण के खिलाफ़ और आतंकवाद जैसे अर्थतंत्र व सुरक्षा क्षेत्रों में मौजूद चुनौतियों का समान रुप से मुकाबला किया जा सके और वैश्विक मामलों में ब्रिक्स देशों की प्रभावशाली शक्ति उन्नत हो सके।
(श्याओ थांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |