![]( /mmsource/images/2017/07/21/c7641bcf31154dc294f263ec403a78c2.jpg)
16वां"चाइनीस ब्रिज"अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए चीनी भाषा प्रतियोगिता 20 जुलाई को संपन्न हुआ। बांग्लादेश की वांग या मई, अमेरिका के कोंग हाओ, बेलारूस की सू श्याओश्याओ, आस्ट्रेलियाई की पाई ली और मोरोको के छन आनयी समेत 30 छात्र छात्राएं क्रमशः एशिया टीम, अमेरिकी महाद्वीप टीम, यूरोप टीम, ओशिनिया टीम और अफ्रिकी टीम के प्रतिनिधि के रूप में दुनिया भर में पहले 30 विजेता बने।
बताया जाता है कि इसके बाद विभिन्न महाद्वीपों से आए इन 30 विजेता भावी दिनों में पहले 15 विजेता बनने के लिए लड़ेंगे।
(श्याओ थांग)
1 2 3 4