Web  hindi.cri.cn
चीन और मंगोलिया ने प्रसारण सहयोग समझौते पर किए हस्ताक्षर
2017-07-09 19:10:59 cri

8 जुलाई को चाइना रेडियो इंटरनेशनल और मंगोलियाई नेशनल पब्लिक रेडियो और टेलीविजन ने उलान बतोर में "चीनी थियेटर"प्रसारण सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के अनुसार, दोनों के साथ अनुवाद करने वाले 4 चीनी टीवी धारावाहिक मंगोलिया में प्रसारित किए जाएंगे।

मंगोलिया में स्थित चीनी राजदूत और सीआरआई प्रमुख आदि चीन- मंगोलिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए 100 से ज्यादा लोग इस हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित हुए।

मंगोलिया स्थित चीनी राजदूत ने कहा कि चीन और मंगोलिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण पड़ोसी देश है। चीन दोनों के बीच संबंधों पर ध्यान केंद्रित रखता है। वर्ष 2014 में शी चिनफिंग ने मंगोलिया में यात्रा की, दोनों नेता ने एक साथ संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किया, दोनों के बीच व्यापक सामरिक भागीदारी बन गया। इसके बाद, दोनों ने कई बार उच्च स्तर के आपसी दौरा किया, इससे साबित होता है कि चीन-मंगोलिया संबंध और मजबूत हुए हैं। चीन विश्व में फिल्म और टेलीविजन साम्राज्य है, "चीनी थियेटर"समझौते मंगोलिया दर्शकों के लिए और ज्यादा अच्छे चीनी धारावाहिक का प्रसारण करेंगे।

सीआरआई प्रमुख ने कहा कि चीन-मंगोलिया सरकार के समर्थन और दोनों देशों के मीडिया के बीच सक्रिय सहयोग की वजह से चाइना रेडियो इंटरनेशनल और मंगोलियाई नेशनल पब्लिक रेडियो के बीच सफर से सहयोग शुरू हुआ। दोनों देशों के बीच टेलीविजन सांस्कृतिक आदान-प्रदान लम्बे समय से पहले शुरू हुआ है, अभी तक बहुत ज्यादा उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। सीआरआई टेलीविजन विनिमय के आधार पर मंगोलियाई मीडिया के साथ सहयोग करके दोनों देशों के रेडियो-टेलीविजन और प्रेस-प्रकाशन आदि क्षेत्रों में सहयोग स्तर बढ़ाएगा।

(मीरा)

1  2  3  4  5  6  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040