भारतीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा
सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स के संस्कृति मंत्री और प्रतिनिधि ब्रिक्स संग्रहालय संघ, पुस्तकालय संघ, ललित-कला भवन संघ और बाल युवा थिएटर संघ आदि सांस्कृतिक गठबंधनों की स्थापना से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साक्षी बने । भारतीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि ब्रिक्स सांस्कृतिक विभागों के बीच सहयोग को मज़बूत करने से सांस्कृतिक फलों का नागरिकों को सच्चे मायने में लाभ मिलेगा। उनका कहना है:
"मौजूदा सम्मेलन में भारत ने इन संघों की स्थापना का समर्थन किया। आधुनिक समाज में पुस्तकालय मुफ्त रूप से सूचना और ज्ञान के स्थानांतरण के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाता है। इसके साथ इससे नागरिकों के पढ़ने, लिखने और सृजन करने का स्तर भी उन्नत होगा। यह सामाजिक नवाचार का आधार है। वहीं नाटक लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान पर महत्व देता है। भारत में पेशेवर नाटक स्कूल उपलब्ध हैं। संग्रहालय, सांस्कृतिक अवशेष का संरक्षण, संवर्द्धन और प्रदर्शन कर सकते हैं, जो बीते समय और आज के बीच जोड़ने का पुल है।"
1 2 3 4 5 6 7 8