|
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 7 जून को पेइचिंग में "ग्लोबल सीईओ समिति" के पांचवें गोलमेज सम्मेलन के प्रतिनिधियों से भेंट की ।
विश्व के बीस कंपनियों, जो विश्व की फॉर्च्यून 500 कंपनियों में शामिल हैं, के प्रमुखों ने गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया और विनियामक सुधार, व्यापार सरलीकरण, नवाचार क्षमता निर्माण के विषयों पर विचार विमर्श किया । चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने उनके साथ बाजार का उपयोग बढ़ाने, व्यवसाय की स्थिति करने और नवाचार को बढ़ावा देने पर विचारों का आदान प्रदान किया ।
ली ख्छ्यांग ने कहा कि चीन सरकार ने विकेंद्रीकरण और अनुकूलन सेवाएं देने का रुपांतर किया है ताकि आर्थिक विकास में नयी जीवित शक्ति डाली जा सकें । ली खछ्यांग ने कहा कि चीन का विशाल बाजार है और समृद्ध मानव संसाधन मौजूद है । चीन के बाजारों में बहुराष्ट्रीय कारोबारों के लिए पूंजीनिवेश लगाने के लिए विशाल संभावना तैयार की गयी है । चीन बाजार प्रवेश और बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण के लिए विदेशी कारोबारों के लिए अधिक सुविधाएं तैयार करेगा ।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |