चीन और इटली के पुलिसकर्मियों का एक दूसरे के यहां गश्त लगाने का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। 5 जून को चीनी और इटालवी पुलिसकर्मियों की रोम में संयुक्त गश्त लगाने की गतिविधि औपचारिक तौर पर शुरु हुई। 10 चीनी पुलिसकर्मी 4 ग्रुप में विभाजित होकर 5 से 25 जून तक रोम, मिलान, फ्लोरेंस और नेपल्स 4 शहरों में इटालवी पुसिलकर्मियों के साथ मिलकर संयुक्त रुप से गश्त लगाएंगे। इटली में चीनी पर्यटकों की सुरक्षा से संबंधित मामलों को लेकर इटालवी पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। सुनिए एक रिपोर्ट
इधर के सालों में चीनी और इटालवी पुलिस विभिन्न प्रकार के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक सुरक्षा खतरों के मुकाबले में सहयोग करते रहे हैं। इसी दौरान वास्तविक उपलब्धियां हासिल हुईं। चीनी और इटालवी पुलिसकर्मियों के संयुक्त गश्त लगाने की व्यवस्था ने सहयोग और समान जीत वाले अंतरराष्ट्रीय कानून के कार्यान्वयन में सहयोग वाली विचारधारा साकार किया। इटली स्थित चीनी राजदूत ली रेइयू ने 5 जून को आयोजित शुभांरम रस्म में भाषण देते हुए कहा: "गत वर्ष मई में चीनी और इटालवी पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रुप से गश्त लगाया। इस वर्ष यह दूसरी बार है। संयुक्त रूप से गश्त लगाना दोनों देशों के कानून कार्यान्वयन विभागों के बीच सहयोग के गहरे विकास का फल है। इससे न केवल दोनों देशों के कानून कार्यान्वयन विभागों के बीच सहयोग मज़बूत होगा, पारस्परिक विश्वास बढ़ेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग, मानविकी आदान-प्रदान के लिए सुरक्षा की गारंटी भी दी जा सकती है। मुझे लगता है कि गश्त लगा रहे चीनी पुसिलकर्मियों को देखकर इटली में यात्रा करने वाले चीनी पर्यटक, पढ़ने वाले चीनी विद्यार्थी, वाणिज्यिक कार्यक्रम में जुटे चीनी नागरिकों को सुरक्षा महसूस होगी। उनके मन में गर्व और स्नेह की भावना पैदा होगी।"
1 2 3