(फ़ोटो) चीनी राष्ट्रीय कांफ्रेंस सेंटरः बीआरएफ़ का उद्घाटन स्थल
2017-05-13 15:38:11 cri
एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच(बीआरएफ़) 14 से 15 मी को पेइचिंग में आयोजित होगा। वर्तमान मंच के उद्घाटन समारोह, वरिष्ठ स्तरीय पूर्णाधिवेशन और कुछ बैठकें चीनी राष्ट्रीय कांफ्रेंस सेंटर में आयोजित होंगी। राष्ट्रीय कांफ्रेंस सेंटर में तैयारी कार्य कैसे चल रहा है। देखिए इन तस्वीरों के जरिए